ये हेल्‍थ टि‍प्‍स अपनाएं और खुद को करे Detoxify Air Pollution से, ये है बहुत कारगर

शहरों में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ा है। दिल्‍ली में तो हालत बेहद खराब है। बढ़े प्रदूषण स्तर के कारण लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Nov 15, 2021 - 07:50
Nov 15, 2021 - 07:52
 40
ये हेल्‍थ टि‍प्‍स अपनाएं और खुद को करे Detoxify Air Pollution से, ये है बहुत कारगर
image source - India Today

शहरों में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। दिल्‍ली में तो हालत बेहद खराब है। बढ़े प्रदूषण स्तर के कारण लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है।

बच्चे, बुजुर्ग और बीमार लोगों को प्रदूषण से ज्यादा समस्या होती है। लोगों को सर्दी, खांसी और जुकाम जैसी परेशानियां हो रही हैं। अगर आपके शहर में भी प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है तो हम आपको बता रहे हैं शरीर को डिटॉक्स करने के कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में, इसे जरूर शामिल करे अपने रोजाना की जिंदगी में। 

हल्दी
हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण पाए जाते हैं। इसे प्रदूषण से लड़ने के लिए सुपर फूड माना जाता है। यह खांसी, सर्दी, बुखार, गले की खराश, अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और फेफड़ों के संक्रमण के इलाज में बहुत प्रभावी हैं। खुद को प्रदूषण से बचाने के लिए आप एक ग्लास गर्म हल्दी वाला दूध डेली पिएं।

बीटा कैरोटीन युक्त फूड
प्रदूषण स्तर ज्यादा होने पर बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए आप बीटा कैरोटीन (Beta Carotene) का सहारा ले सकते हैं। यह प्रदूषण के कारण होने वाले सिरदर्द से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाने में मदद करता है।

तुलसी की चाय
तुलसी शरीर के लिए बहुत लाभकारी मानी जाती है। यह फेफड़ों को साफ कर प्रदूषण के स्तर को कम करने में मदद करती है। तुलसी का प्रयोग करने के लिए आप डेली तुलसी की चाय का सेवन कर सकते हैं। इसके लिए आप 5 से 6 तुलसी का पत्ता लें और इसे पानी के साथ उबाल लें। इसके बाद इसे छानकर उसमें शहद और गुड़ मिलाकर पिएं।

देसी घी
घी शरीर में मौजूद सभी प्रदूषण के particles को निकालकर बॉडी डिटॉक्स करने में मदद करता है। घर में अगर कोई छोटा बच्चा हो तो उसके शरीर और हाथ पैर की मालिश आप घी से करें। इसके साथ ही उसके नाक और हाथ पैरों की मालिश भी घी से कर सकते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Revealing Lies Staff RevealingLies is a news and current affairs website. We publish opinion articles, analysis of issues, news reports (curated from various sources as well as original reporting), and fact-check articles.