इंटीमेट सीन से सुर्खियों में आयी सिमरत कौर, अब Gadar-2 में बनी सनी देओल की ऑनस्कीन बहू

Simratt Kaur Randhawa: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर का दूसरा पार्ट 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रहा है। गदर 2 में इस बार सिमरत कौर समेत कई नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे। सिमरत कौर ने फिल्म 'डर्टी हरी' में कई लिपलॉक और इंटीमेट सीन देकर सुर्ख़ियों में आयी थी। खूबसूरती के मामले में सिमरत कौर बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर देती है। आइए आपको बताते है सिमरत कौर रंधावा के बारे में...

Jun 15, 2023 - 22:16
Jun 16, 2023 - 08:09
 42
इंटीमेट सीन से सुर्खियों में आयी सिमरत कौर, अब Gadar-2 में बनी सनी देओल की ऑनस्कीन बहू
Image Source - google.com

साल 2001 में आई सनी देओल की फिल्म गदर (Gadar: Ek Prem Katha) ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था। फिल्म की सफलता को देखते हुए गदर का दूसरा पार्ट 11 अगस्त को रिलीज की तैयारी में है।

16 जुलाई 1997 को मुंबई में जन्मी सिमरत कौर पंजाबी परिवार से आती हैं और उनका पूरा नाम सिमरत कौर रंधावा है।

गदर 2 में सनी देओल और अमीषा पटेल को छोड़कर, जिस स्टार की सबसे ज्यादा चर्चा है वो हैं सिमरत कौर।

खूबसूरत अदाकार सिमरत कौर गदर 2 में सनी देओल और अमीषा पटेल की बहू का किरदार निभा रही हैं और वो उत्कर्ष शर्मा के अपोजिट दिखेंगी।

फिल्म की कहानी के अनुसार सनी देओल इस बार सिमरत कौर के किरदार को भारत लाने के लिए पाकिस्तान पहुंचेंगे।

पंजाब की रहने वाली सिमरत कौर ने साल 2017 में तेलुगू फिल्म ‘प्रीमातो मी कार्तिक’ से एक्टिंग करियर में डेब्यू किया था।

फिल्म ‘डर्टी हरी’ में उनके कई लिपलॉक और इंटीमेट सीन्स थे जिसके चलते वह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई थीं। उनके इंटीमेट सीन्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे।

फिलहाल सिमरत कौर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह सनी देओल के बेटे की पत्नी बनी हैं।

Courtesy: social media

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Revealing Lies RevealingLies is a news and current affairs website. We publish opinion articles, analysis of issues, news reports (curated from various sources as well as original reporting), and fact-check articles.