Shweta Tiwari Biography in Hindi | उम्र बढ़ने के साथ और खूबसूरत हो रही हैं श्वेता तिवारी
टीवी की महशूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (tv actress Shweta Tiwari) को आप और हम सभी जानते है. श्वेता तिवारी ने कई सारे टीवी सीरियल में काम किया है. श्वेता टीवी की दुनिया के लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस की विजेता रह चुकी है. अपने अभिनय के साथ-साथ श्वेता तिवारी अपनी फिटनेस को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहती है.
श्वेता तिवारी एक भारतीय टेलीविजन और सिनेमा की अभिनेत्री हैं। उन्हें भारतीय टेलीविज़न में “कसौटी ज़िन्दगी की” नाटक से लोकप्रियता मिली। Shweta Tiwari ने 1998 में टेलीविज़न जगत में कदम रखा और एक सितारे की तरह उभरी.
प्रेरणा शर्मा नाम से प्रसिद्ध होने वाली श्वेता तिवारी ने एकता कपूर के बेहद सफल प्रतिष्ठित सोप ओपेरा “कसौटी ज़िंदगी की” में 2001 – 2008 तक भूमिका निभाई, जो काफी सफल आठ वर्ष रहे।
श्वेता तिवारी का जन्म एवं शुरुआती जीवन (Shweta Tiwari Birth & Early Life )
श्वेता तिवारी का जन्म शनिवार, 4 अक्टूबर 1980 को प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश में हुआ था। श्वेता तिवारी ने एक हिंदू परिवार जन्म लिया और पली-बढ़ी। उनके माता पिता का नाम अशोक कुमार तिवारी और निर्मला तिवारी हैं। उनके छोटे भाई का नाम निधान तिवारी है.
श्वेता तिवारी की शिक्षा (Shweta Tiwari Education)
Shweta Tiwari ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के सेंट इसाबेल हाई स्कूल से पूरी की है. वाणिज्य में स्नातक की डिग्री हासिल करने के लिए बुरहानिस कॉलेज में एडमिशन लिया था। श्वेता काफी कम उम्र से ही बड़े कलाकारों की एक्टिंग से काफी प्रेरित थी. यही वजह रही कि उन्होंने स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद टीवी धारावाहिकों के लिए ऑडिशन देना शुरू कर किया और आज इस मुकाम तक पहुँच गयी.
श्वेता तिवारी का परिवार (Shweta Tiwari Family)
पिता का नाम (Father’s Name) | अशोक कुमार तिवारी |
माता का नाम (Mother’s Name) | निर्मला तिवारी |
भाई (Brothers’s Name) | निदान तिवारी |
पति (Husband ’s Name) | पहला पति: राजा चौधरी (पूर्व पति, 1999-2012) दूसरा पति: अभिनव कोहली (2013-वर्तमान) |
बच्चे (Children’s ) | बेटा – रेयांश कोहली (अपने दूसरे पति अभिनव कोहली से) बेटी – पलक तिवारी (अपने पहले पति राजा चौधरी से) |
श्वेता तिवारी की शादी (Shweta Tiwari Marriage) | श्वेता तिवारी Husband
श्वेता अपने एक दोस्त के माध्यम से भोजपुरी अभिनेता और निर्माता रजा चौधरी से मिली थी। दोनों की लव स्औटोरी शुरू हुई और 1999 में शादी के बंधन में बंध गए। इस दोनों की एक बेटी है जिसका नाम पलक तिवारी है, जो 2000 में पैदा हुई थी। दोनों ने 2006 में अपनी शादी में समस्याएं आने की वजह से एक दुसरे से रिश्ता तोड़ दिया। सन 2012 में दोनों का तलाक हो गया।
इस सब के बाद श्वेता और अभिनव कोहली की लव स्टोरी शुरू हुई. दोनों की पहली मुलाकात एक टीवी शो के सेट पर हुई थी और दोनों दोस्त बन गए। दोनों ने कुछ समय बाद ही एक दुसरे को डेट करना शुरू कर दिया था। दोनों ने 3 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और 13 जुलाई 2013 में दोनों ने शादी कर ली। इन दोनों का एक बीटा हुआ जिसका नाम “Reyansh” है।
श्वेता तिवारी का टीवी करियर (Tv Career)
श्वेता तिवारी ने सबसे पहले शुरुआत 1998 में एकता कपूर की “कलिरेन” में एक छोटी भूमिका निभाकर की थी। इसके बाद, वह टीवी धारावाहिक “कहीं किसी रोज़” में अनिका की भूमिका में दिखाई दीं.
साल 2001 में उन्हें स्टार प्लस के रोमांटिक ड्रामा “कसौटी ज़िंदगी की” में “प्रेरणा शर्मा” किरदार निभाने का मौका मिला। यह शो लगभग 8 वर्षों तक चला और इसी शो की वजह से लोग श्वेता को प्रेरणा शर्मा के नाम से जानने लगे और यहाँ तक की उन्हें सच में प्रेरणा शर्मा ही मान बैठे.
नाटक के साथ-साथ उन्होंने रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया। 2006 में अपने पूर्व पति राजा चौधरी के साथ डांस रियलिटी शो “नच बलिए” में भाग लिया और 2013 में डांस रियलिटी शो में नज़र आई.
2010 में उन्होंने प्रतियोगी के रूप में बिग बॉस 4 के घर में प्रवेश किया और शो को जीत कर एक नया मुकाम हांसिल किया ।श्वेता ने अब तक “जाने क्या बात हुई”, “परवरिश”, “इस जंगल से मुझे बचाओ”, “बाल वीर” और “बेगूसराय” जैसे शो किये हैं।
श्वेता तिवारी का फ़िल्मी करियर (Filmy Career)
श्वेता तिवारी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2004 में हिंदी फिल्म “माधोशी” से की जिसके बाद, वह “आबरा का डबरा,” “बिन बुलाए बाराती,” और “मैरिड 2 अमेरिका” जैसी फिल्मों में नज़र आयीं। इसी के साथ-साथ उन्होंने कई और टीवी विज्ञापनों में भी काम किया.
इसके अलावा, उन्होंने “शादी की होम डिलीवरी,” “शरारत,” और “आइने के सौ टुकड़े” जैसे नाटक में भी भूमिका निभाई थी.
श्वेता तिवारी की कुल संपत्ति (Shweta Tiwari Net Worth)
कुल संपत्ति (Net Worth 2021) | $ 11 मिलियन |
कुल संपत्ति रुपयों में (Net Worth In Indian Rupees) | 84 करोड़ |
सैलरी ( Salary) |
रु. 60,000 से 70,000/दिन |
Shweta Tiwari Images
श्वेता तिवारी के कितने बच्चे हैं?
श्वेता तिवारी के दो बच्चे हैं – एक लड़की और एक लड़का.
बेटा – रेयांश कोहली (अपने दूसरे पति अभिनव कोहली से)
बेटी – पलक तिवारी (अपने पहले पति राजा चौधरी से)
श्वेता तिवारी के पति का नाम क्या है?
श्वेता तिवारी की शादी दो बार हुई है. श्वेता तिवारी के पहले पति का नाम Raja Chaudhary (1998 से 2012) है. उनके दुसरे पति का नाम Abhinav Kohli (2013 से 2019) है.
श्वेता तिवारी क्यूँ प्रसिद्ध हैं?
श्वेता तिवारी, एकता कपूर के डेली सोप सीरियल में 2001-08 तक नज़र आई और वही से लोगों के बीच “प्रेरणा शर्मा” के नाम से मशहूर हुई.
श्वेता तिवारी की बेटी कौन हैं?
श्वेता तिवारी की बेटी का नाम पलक तिवारी है.
श्वेता तिवारी की डेट ऑफ़ बर्थ क्या है?
04 October, 1980 (41 साल)
Content Source: Wikipedia
Image Source: google
What's Your Reaction?