मोबाइल फ़ोन का पासवर्ड रिसेट कैसे करें? | How to reset Android Phone Lock Screen Password
ज्यादातर लोग अपना पासवर्ड(Screen Lock) आसान बनते है। फिर भी भूल जाते है अगर आपके साथ ऐसा हो जाता है तो आप क्या करे। चलिए हम आपको बताते है की अगर आप अपने फ़ोन का पासवर्ड(Screen Lock) भूल जाते है तो कैसे उसे चेंज कर सकते है और नया पासवर्ड लगा सकते है।
ज्यादातर लोग अपना पासवर्ड(Screen Lock) आसान बनते है। फिर भी भूल जाते है अगर आपके साथ ऐसा हो जाता है तो आप क्या करे।
चलिए हम आपको बताते है की अगर आप अपने फ़ोन का पासवर्ड(Screen Lock) भूल जाते है तो कैसे उसे चेंज कर सकते है और नया पासवर्ड लगा सकते है।
तरीका न - 1 : एंड्राइड (Android ) users कैसे करे फ़ोन को रिसेट।
स्टेप 1 - फ़ोन का पावर बटन दबाकर फ़ोन को बंद कर दे।
स्टेप 2 - फ़ोन बंद हो जाने पर पावर और वॉल्यूम डाउन बटन एक साथ दबा कर रखे , जब तक स्क्रीन की लाइट चालू नहीं हो जाये।
स्टेप 3 - फ़ोन चालू होने पर आपको रिसेट फैक्ट्री का ऑप्शन दिखयी देगा, उसे सेलेक्ट करे। उसके बाद आप ओके करे, ये थोड़ा टाइम लेगा। उसके बाद फ़ोन कैश क्लीन करे।
अब आपका फोन बिना पासवर्ड चालू हो जायेगा।
तरीका न. - 2 : Google device manager से कर सकते आप अपना पासवर्ड रिसेट।
इसके लिए जरूरी है कि फोन में इंटरनेट चल रहा हो, गूगल अकाउंट लॉगिन हो और GPS भी ओपन हो। साथ ही हो सकता है यह तरीका आपके फोन के लिए काम न करे।
स्टेप 1: किसी दूसरे फोन या कंप्यूटर से google.com/android/devicemanager पर जाएं।
स्टेप 2: अपने Google अकाउंट में साइन इन करें।
स्टेप 3: उस फ़ोन को सिलेक्ट करें जिसे आप अनलॉक करना चाहते हैं।
स्टेप 4: 'लॉक' ऑप्शन चुनें। अपना नया पासवर्ड टाइप करें।
स्टेप 5: अब आपके फोन की स्क्रीन पर पासवर्ड पूछा जाएगा। नया पासवर्ड डालने से फोन अनलॉक हो जाएगा।
आज हमने क्या सीखा - अगर आप कभी भी अपना पासवर्ड भूल जाते है तो ऊपर लिखे तरीके से आप आसानी से अपने फ़ोन का पासवर्ड रिसेट कर सकते है।
इस जानकरी को अधिक से अधिक शेयर करे। धन्यवाद।
What's Your Reaction?