नाभी के बारे में ये हैरान कर देने वाली बाते, आप नही जानते होंगे

आज हम बात करेगे अपने शरीर के बहुत ही सेंसिटिव अंग की. जिसके अलग-अलग नाम है कोई नाभि कहता है, कोई सुंडी, कोई belly button तो कोई navel. चाहे जो मर्जी कहे पता तो सबको लग गया ना

Nov 30, 2021 - 13:22
Nov 30, 2021 - 13:34
 495
नाभी के बारे में ये हैरान कर देने वाली बाते, आप नही जानते होंगे
नाभि के बारे में कुछ रहस्य्मयी और अनोखे तथ्य-

नाभि क्या है? 

यह एक तरह का निशान है! जो जन्म born के समय मा की नाल से शिशु की गर्भनाल से जुड़ा होता है! जिसको डॉक्टर द्वारा अलग किया जाता है, इसी निशान को हम तोंडी या नाभि बुलाते है! नाभि हमारे शरीर का एक अहम हिस्सा है जो हमारे शरीर का केंद्र बिंदु है!

नाभि के बारे में अनोखे तथ्य-

  • नाभि एक निशान है. दरअसल, पैदा होने के बाद जब माँ की नाल से जुड़ी बच्चे की गर्भनाल को डाॅक्टर्स द्वारा बाँधकर अलग किया जाता है तो बच्चे के पेट पर एक निशान बन जाता है जिसे हम नाभि बोलते हैं!
  • नाभि का हमारे होंठो से गहेरा कनेक्शन है. अगर होंठ फट रहे होते है तो नाभि पर सरसों का तेल लगाने से होंठ नरम और मुलायम हो जाते है!
  • यह जानकर आपको आश्चर्य होगा कि दुनिया में केवल 4 प्रतिशत लोगों के पास उभरी हुई नाभि होती है बाकी सभी की नाभि अंदर धसी हुई होती है।
  • किसी भी इन्सान की नाभि एक जैसी नहीं हो सकती है!
  • नाभि हमारे शरीर का सबसे गंदा भाग होता है. इसमें लगभग 1458 तरह के बैक्टीरिया पाए जाते हैं.
  • दुनिया के 4% लोगो की नाभि बाहर निकली हुई है बाकी 96% की नाभि अंदर घुसी हुई है. बाहर निकली हुई नाभि तब होती है जब डाॅक्टर्स गर्भनाल को ठीक से बाँध नही पाते.
  • बाहर निकली हुई नाभि को ऑपरेशन से अंदर की तरफ कर सकते है इस तरह के ऑपरेशन को ‘Umbilicoplasty’ कहते हैं!
  • नाभि केवल दूध पिलाने वाले यानि स्तनधारी जानवरों में ही पाई जाती है. अंडे देने वाले जानवरों में नाभि नही होती.
  • महिलाओं की तुलना में पुरूषों की नाभि के आस-पास ज्यादा रोंगटे(छोटे बाल) होते हैं!
  • नाभि में कभी भी कान, नाक की तरह छेद ना कराएं क्योकिं नाभि छेद को ठीक होने में 9 महीने लगते है जबकि नाक और कान का छेद केवल 6 हफ्ते में ठीक हो जाता हैं!
  • किन्हीं दो आदमियों की नाभि एक जैसी नही हो सकती. हर व्यक्ति की नाभि अलग-अलग होती है. क्योकिं हर किसी की नाभि में अलग-अलग बैक्टीरिया होते हैं.
  • महिलाओं की नाभि छूने या चूमने से उनमें कामुकता बढ़ती है. यह बहुत कामुक स्थान होता हैं.
  • नाभि को छूने से होने वाले डर को “Omphalophobia” कहते हैं!
  • सरसों का तेल नाभि में लगाने से फटें हुए होंठ ठीक हो जाते है और साथ में मुलायम भी!
  • नाभि के खिसकने से पेट में दर्द हो सकता है और आपको दस्त लग सकते है. नाभि का सही स्थान पर रहना स्वस्थता का भी प्रतीक हैं. नाभि शरीर के सात मूल चक्रों में से एक चक्र हैं!
  • पुरूषों की नाभि में ज्यादा रूई मिलती है. जिन लोगो की नाभि बाहर की तरफ होती है उन्हें बस यही एक फायदा मिलता है. ग्राहम बारकर नाम के आदमी ने नाभि से निकली हुई सबसे ज्यादा रूई इकट्ठी करके वर्ल्ड रिकाॅर्ड भी बना दिया हैं!
  • Karolina Kurkova जिसे 2008 में दुनिया की सबसे सेक्सी महिला चुना गया था उसकी नाभि ही नही थी. अरे, ये कैसे संभव हुआ ? दरअसल, जब वह बच्ची थी तो उन्हें एक अलग तरह का हर्निया हो गया था. जिसे सर्जरी से ठीक किया गया. इससे नाभि की जगह इनके पेट पर सिर्फ डिम्पल जैसा निशान रह गया!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Revealing Lies Staff RevealingLies is a news and current affairs website. We publish opinion articles, analysis of issues, news reports (curated from various sources as well as original reporting), and fact-check articles.