क्या आप जानना चाहते हैं कि Urfi Javed के कपड़े कौन डिज़ाइन करता है, आइये हम मिलवाते है आज

उर्फ़ी की बहत खास दोस्त ही करती है उनके कपड़े डिज़ाइन उर्फी अपने डिज़ाइनर को पिछले 15 सालों से जानती हैं!

Jun 2, 2022 - 09:58
Feb 3, 2023 - 21:01
 115
क्या आप जानना चाहते हैं कि Urfi Javed के कपड़े कौन डिज़ाइन करता है, आइये हम मिलवाते है आज

आज कल कुछ अटपटे और यूनिक फ़ैशन ही अक्सर सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल होता है. अब अगर उसे पहनने वाली कोई एक्ट्रेस हो और सूंदर हो तो भाई उसका वायरल होना तो बनता है. ऐसा ही कुछ एक्ट्रेस उर्फ़ी जावेद के साथ हो रहा है. सोशल मीडिया और मुंबई की सड़कों पर उर्फ़ी अपने ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर जमकर ट्रेंड हो रही हैं.

 

उर्फ़ी के यूनिक फ़ैशन स्टाइल किसी को बहुत पसंद आ रहा है, और किसी को बिलकुल भी नहीं. जिसके चक्कर में उन्हें नकारात्मक कमेंट झेलने पड़ते हैं. लेकिन, कहते हैं ना, "अगर कोई चीज़ आपको करनी है, तो उसे कर लेना चाहिए". ऐसा ही कुछ उर्फ़ी ने किया. लेकिन, दर्शक ये ज़रूर जानना चाहते थे कि, उनके ये कपड़े डिज़ाइन कौन करता है? अगर आपको भी इसका जवाब जानना है, तो इस आर्टिकल के आख़िर तक ज़रूर बने रहिएगा!

चलिए देखते हैं उनके अतरंगी फ़ैशन स्टाइल के पीछे कौन है (Urfi Javed Fashion Designer Name)

कैसे हुई इतनी फ़ेमस उर्फ़ी?

उर्फ़ी पहली बार "बिग बॉस OTT" पर दिखाई दी थी. हालांकि "बिग बॉस OTT" पर वो कुछ ख़ास परफॉरमेंस नहीं दे पायी और लोग इनको इससे पहले जानते भी नहीं थे. लेकिन, उनकी क्यूटनेस ने मानो दर्शकों का दिल जीत लिया, जिसके बाद वो अब अपने ड्रेसिंग स्टाइल से काफ़ी धमाल मचा रही हैं. कभी कांच की ड्रेस पहनना, तो कभी प्लास्टिक और फूलों से बानी ड्रेस तो कभी फोटो से बना ड्रेस, उर्फ़ी के एक्सपेरिमेंट्स के चलते उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर लाखों-लाख लाइक्स आते हैं.

उर्फी ने फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड के लिए ख़ुद ही की थी अपनी ड्रेस की सिलाई! 

जी हां, वायरल एक्ट्रेस उर्फ़ी सिर्फ़ यूनिक ड्रेस पहनने का ही नहीं, बल्कि वो ख़ुद अपने कपड़ों की सिलाई करना भी जानती हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने ये बताया कि, उन्हें फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड्स के लिए तैयार होना था. लेकिन, आख़िरी मौक़े पर उनकी डिज़ाइनर ने धोखा दे दिया और वो आ नहीं पायी. जिसके बाद, उन्होंने आपने कपड़ों की सिलाई ख़ुद ही कर ली थी.

उनकी दोस्त और फ़ैशन डिज़ाइनर डिज़ाइन करती हैं उनके ये बोल्ड कपड़े! 

जबसे उनके फ़ैंस ने उनके इस बोल्ड लुक को देखा है. तब से सब हैरान और परेशान है कि, उनके ऐसे अतरंगी कपड़े सिलता कौन है? इतने टाइम बाद ये खुलासा हो गया, उनके ये बोल्ड कपड़े उनकी बेस्टफ्रेंड "श्वेता गुरमीत कौर" Sweta Gurmeet Kaur डिज़ाइन करती हैं. उर्फ़ी और श्वेता एक दूसरे को पिछले 15 साल से जानते हैं. एक इंटरव्यू में उर्फ़ी ने बताया कि, "जब मैं मुंबई आयी थी, तब मुझे एक डिज़ाइनर की ज़रूरत थी. तब मुझे श्वेता मिली".

कितना टाइम लगता है, एक ड्रेस बनाने में?

उर्फ़ी की डिज़ाइनर ने बताया कि, "हर एक ड्रेस अलग होती है. लेकिन, किसी-किसी ड्रेस को बनाने में हफ्तों लग जाते हैं". ऐसे भी दिन होते हैं जब मुझे रात में 3 बजे तक भी काम करना पड़ता है.

View this post on Instagram

A post shared by Uorfi (@urf7i)

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Revealing Lies RevealingLies is a news and current affairs website. We publish opinion articles, analysis of issues, news reports (curated from various sources as well as original reporting), and fact-check articles.