भारतीय हॉस्टल में अनकहे रूममेट नियम जो आपने भी जरूर अमल किय होंगे

आपकी अपनी किसी भी वस्तु पर कोई एकाधिकार नहीं हैं।अपवाद साबुन और अंडरवियर हो सकते हैं ।

Oct 25, 2022 - 02:59
Oct 25, 2022 - 04:51
 118
भारतीय हॉस्टल में अनकहे रूममेट नियम जो आपने भी जरूर अमल किय होंगे

1.जब आपका रूममेट रात में सो जाए तो रूम की लाइट ऑन कर के न रखें,पढ़ना है तो कॉमन रूम इत्यादि में चले जाएँ।

2.अगर आपका रूममेट कुछ खाना बनाकर आपको खिला रहा है तो बर्तन साफ़ करने का ज़िम्मा आपका बनता है।

3.अपने लिए अगर पानी की बोतल भरने जा रहे हैं तो उसके लिए भी पानी लेकर आना बनता है।

4. रूममेट अगर झाड़ू लगा रहा है तो पौंछा आप लगाएँगे ।

5. घर से आए खाने के सामान पर रूममेट का बराबर हक़ बैठता है।

6. घर से आए खाने के सामान को जैसे ही बेड़ पर रखकर खोला जाए तो तुरंत रूम का दरवाज़ा लॉक करने की ज़िम्मेदारी भी रूममेट की ही बनती है।

7. सुबह सुबह रूममेट का बजता अलार्म बंद आप करेंगे,यह नियम अटल है।

8.रूममेट के अनचाहे रिश्तेदारों का फोन आने पर “वह अभी रूम मे नही है” वाला झूठ भी आप ही बोलेंगे।

9.रूममेट के बीमार पड़ने पर देखभाल करने का ज़िम्मा भी आप ही का है।

10.वार्डन की बुराई करते वक्त एक से एक बेहतरीन शब्द भी आपको चर्चा में शामिल करने होंगे ।

11. अगर घर से लाई हुई खाने की वस्तुओं को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं तो इसमें आपका ही नुकसान हैं ।

12. चेन की नींद आप तभी ले सकते हैं जब बाकी सभी नींद ले रहे हो , अगर आप अकेले ही चेन की नींद लेने की कोशिश करेंगे तो आपकी ऐसी ऐसी तस्वीरें खींची जा सकती हैं जिसके बाद चेन की नींद तो छोड़ो, नींद ही हराम हो जाएगी

13. होस्टल में अपने किसी भी नजदीकी या दूर के रिश्तेदार के साथ ना रहे वरना आपकी निजता की लंका लग जाएगी ।

14. अपना खाना किसी अन्य के भरोसे न छोड़ें।

15. अगर आपको जानना हैं कि समाज में नित दिन आ रही नई नई गालियां पैदा कहां से हो रही हैं तो आपको एक बार किसी होस्टल में जरूर जाना चाहिए।

16. गर आपका जन्मदिन आ रहा हो तो जल्दी से बैग पैक कीजिए और घर भाग जाइए , अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आप स्वयं को हर जगह से लाल -पीला -नीला - भूरा और भी पता नहीं कितने ही रंगों का करवाने के लिए तैयार रहिए ।

17. अगर होस्टल में रहने के बाद भी आपके मोबाइल में भारत में प्रतिबंधित फिल्मों का स्टोरेज नहीं हैं तो फिर तो आपको होस्टल छोड़ ही देना चाहिए।

18. यदि कोई मैगी बनाने के लिए पतीला लाता है, तो दूसरा गर्म पानी के लिए हीटर लाता है और तीसरा लोहे का डिब्बा लाता है। हॉस्टल में रूढ़िवादी नहीं हो सकते !

19. आप अकेले खाना नहीं खा सकते हैं, जब तक कि वे भी वही खाना नहीं खा रहे हों।

20. सभी के बीच सबसे कम प्राथमिकता वाला काम कमरे की सफाई होता है। शायद ही, सप्ताह में एक या दो बार कमरे की सफाई की जाती है ।

21. आपकी हर चीज उनकी भी है। अपवाद केवल साबुन और मोजे हो सकते हैं ।

22. जब आप सो रहे होते हैं, तब आप उन पर सबसे बड़ा एहसान कर रहे होते हैं।

23. यदि आप अध्ययनशील हैं, तो आपको परीक्षा से पहले एक रात के लिए शिक्षक का पद दिया जाएगा।

24.यदि आप बीमार हैं, तो वे आपकी देखभाल करने का जिम्मा लेंगे। वे आपके लिए टैबलेट, भोजन लाएंगे, यहां तक ​​कि एक अच्छा सिर मालिश भी करेंगे ।

25. परम आनंद तब होता है जब आपके दोस्त ने चुपके से आपके गंदे नृत्य का वीडियो शूट किया हो जो आपने संगीत में डूबे रहने के दौरान बिस्तर पर चढ़कर किया था।

source Quora

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 2
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Revealing Lies RevealingLies is a news and current affairs website. We publish opinion articles, analysis of issues, news reports (curated from various sources as well as original reporting), and fact-check articles.