ऐसे कानून जो सभी भारतीयों को पता होना चाहिए

यदि आप दिल्ली में रह रहे हैं तो आपका मकान मालिक आपको बिना नोटिस दिए जबरन मकान खाली नही करा सकता है | दिल्ली किराया नियंत्रण अधिनियम 1958, धारा 14

Jul 12, 2021 - 01:36
Mar 31, 2024 - 05:14
 108
ऐसे कानून जो सभी भारतीयों को पता होना चाहिए

हेलो दोस्तों कैसे है आप सब 

आज हम जानेगे  ऐसे कानून जो सभी भारतीयों को पता होना चाहिए चलिए सुरु करते है 

. अगर आपके रसोई गैस के फटने से जान या माल की हानि होती है तो आप ४० लाच का गैस कंपनी को क्लेम कर सकते है। और अगर कंपनी आपका क्लेम एक्सेप्ट नहीं करती तो आप करप्स १९७३ की अंडर केस कर सकते है जिसे कंपनी का लाइसेंस भी रद्द हो सकता है। 

.  केवल महिला पुलिसकर्मी ही महिलाओं को गिरफ्तार कर थाने ला सकती है| पुरुष पुलिसकर्मियों को महिलाओं को गिरफ्तार करने का अधिकार नहीं है| इतना ही नहीं महिलाएं शाम के 6 बजे से सुबह के 6 बजे के बीच पुलिस स्टेशन जाने से मना कर सकती हैं। एक गंभीर अपराध के मामले में मजिस्ट्रेट से लिखित आदेश प्राप्त होने पर ही एक पुरुष पुलिसकर्मी किसी महिला को गिरफ्तार कर सकता है।

दंड प्रक्रिया संहिता,1973

.  मोटर वाहन अधिनियम की धारा 129 में वाहन चालकों को हेलमेट लगाने का प्रावधान है। मोटर वाहन अधिनियम की धारा 128 में बाइक पर दो व्यक्तियों का बैठने का प्रावधान है। लेकिन ट्रैफिक पुलिस के द्वारा गाड़ी या मोटरसाइकिल से चाबी निकालना बिलकुल ही गैर कानूनी है इसके लिए आप चाहें तो उस कांस्टेबल/अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी कर सकते हैं |

. यदि आपका किसी दिन चालान (बिना हेलमेट के या किसी अन्य कारण से) काट दिया जाता है तो फिर दुबारा उसी अपराध के लिए आपका चालान नही काटा जा सकता है |

मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक, 2016

. यदि आपका ऑफिस आपको सैलरी नही देता है तो आप उसके खिलाफ 3 साल के अन्दर कभी भी रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं | लेकिन यदि आप 3 साल के बाद रिपोर्ट करते हैं तो आपको कुछ भी हासिल नही होगा|

परिसीमा अधिनियम, 1963

. यदि आप दिल्ली में रह रहे हैं तो आपका मकान मालिक आपको बिना नोटिस दिए जबरन मकान खाली नही करा सकता है |

दिल्ली किराया नियंत्रण अधिनियम 1958, धारा 14

.  कोई भी कंपनी गर्भवती महिला को नौकरी से नहीं निकाल सकती, ऐसा करने पर अधिकतम 3 साल तक की सजा हो सकती है| मातृत्व लाभ अधिनियम, 1961

. कोई भी होटल चाहे वो 5 स्टार ही क्यों हो, आपको फ्री में पानी पीने और वाशरूम का इस्तेमाल करने से नही रोक सकता है | भारतीय सरिउस अधिनियम 1887 .

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Er Amreesh Kumar Aarya Amreesh spent about 8 years in the IT Industry, during which time, he held a variety of roles & responsibilities, both in Planning & implementation and also in many development/supply-side functions, as well as the business-side functions.