डेमी रोज ने अपने फैन के लिए की टॉपलेस फोटो शेयर, देखे हॉट लुक
डेमी रोज रेगिस्तान में थोंग पहने नजर आ रही हैंl डेमी रोज सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर होने के साथ साथ प्रीटी लिटिल थिंग की ग्लोबल अम्बेसडर भी हैंl उनके इंस्टाग्राम पर 18.6 मिलियन फॉलोअर्स हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैंl
Demi Rose Topless photos: ब्रिटिश मॉडल डेमी रोज ने टॉपलेस फोटो शेयर कर अपनी खूबसूरत बॉडी फ्लौन्ट करती नजर आई हैl डेमी रोज रेगिस्तान में थोंग पहने नजर आ रही हैंl डेमी रोज सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर होने के साथ साथ प्रीटी लिटिल थिंग की ग्लोबल अम्बेसडर भी हैंl
उनके इंस्टाग्राम पर 18.6 मिलियन फॉलोअर्स हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती हैl अब डेमी रोज ने अपनी टॉपलेस फोटो शेयर की हैl इसमें उन्हें सिर्फ थोंग पहने देखा जा सकता हैl
डेमी रोज की तस्वीर में पीछे पहाड़ नजर आ रहा हैl तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने इसे 'मंगल ग्रह' को टैग किया हैl वहीं फोटो पर उन्होंने 'ब्लेसिंग' लिखा हैl डेमी रोज ने थोंग पहना हैं और वह टॉपलेस होकर पहाड़ी पर खड़ी हैl उनपर सूर्य की रोशनी पड़ रही है और उनके हाथ नीचे हैंl सूर्य की किरणें उनके हर अंग पर पड़ रही है और उनकी त्वचा चमक रही हैl
View this post on Instagram
डेमी रोज के पीछे नीला आसमान और पहाड़ी चट्टान नजर आ रही हैl डेमी रोज ने रेड और वाइट कलर से अपने को कवर कर रखा हैl वहीं उन्होंने ब्लैक कलर की थोंग पहन रखी हैl फोटो में उनकी टोंड बॉडी नजर आ रही हैंl डेमी रोज अक्सर अपनी बोल्ड और हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती है जोकि बड़ी तेजी से वायरल होती हैl डेमी रोज हाल ही में सिल्वर और ब्लैक कलर की जेबरा प्रिंट पहने भी नजर आई थीl इन तस्वीरों को भी काफी पसंद किया गया थाl
View this post on Instagram
डेमी रोज की तस्वीर वायरल हो गई हैl इसपर कई लोग कमेंट कर रहे हैंl एक फैन ने 'ब्यूटीफुल' लिखा हैl वहीं एक फैन ने 'मेगा ब्यूटीफुल पिक्चर' लिखा हैl डेमी रोज सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपने फैंस से बातचीत भी करती हैl
What's Your Reaction?