कतर देश के बारे में 16 रोचक तथ्य - 13 Interesting Facts About Qatar In Hindi
क़तर दुनिया के एक छोटासा प्रायद्वीप देश है जो बहोत ही अमीर देश है, आइए जानते है क़तर देश के बारे में कुछ रोचक और अद्भुत जानकारी.
1. क़तर तेल के उत्पादन के मामले में दुनिया का दुसरे नंबर का अमीर देश है.
2. पूरी दुनिया में प्रति व्यक्ति आय के मामले में क़तर दुनिया का नंबर एक देश है.
3. क़तर में कोई भी लड़की घूंटनो के उपर के कपडे नहीं पहेन सकती, एसा करना यहाँ के कानून के खिलाफ है.
4. क़तर का हमाद अंतरराष्ट्रिय हवाई मथक दुनिया में नौवे स्थान पर है.
5. क़तर में income-tax नहीं लिया जाता और दुसरे टैक्स की मात्रा भी बहोत ही कम है.
6. क़तर दुनिया का एक मात्र एसा देश है जहा पर एक भी इन्सान गरीब नहीं है, वही बेकारो की संख्या 1% से भी कम है.
7. सऊदी अरब की तरह क़तर देश की महिलाओ को भी पूरी आजादी नहीं है, यहाँ पर महिलाओ को पारंपरिक पहनावे में ही रहने पड़ता है.
8. क़तर पुरे अरब का पहेला देश बनेगा जो अगले फीफा वर्ल्डकप 2022 की मेजबानी करेगा.
9. क़तर में आल्कोहल का सेवन करने पर बेन लगा हुआ है हालाकि कुछ होटल के पास शराब को खरीदने और बेचने की परमिट है.
10. क़तर के एक छोटे से गाँव अल ठकिरा में कई तरह की अद्भुत मछलियों की प्रजातिया पाई जाती है और यह जगह प्राकुतिक स्थान से भरपूर है.
11. क़तर की कुल जनसँख्या करीब 22 लाख है जिनमे से करीब 15% लोग ही क़तर के मूल निवासी है बाकि के लोग दुनिया के अलग-अलग देशो से है.
12. क़तर की कुल आबादी में से सिर्फ 20% आबादी ही महिलाओ की है.
13. क़तर एक मुस्लिम देश है लेकिन सभी धर्म के लोगोकी कदर की जाती है और यहाँ पर यदि किसी भी धर्म की निंदा की जाती है तो उसको 7 साल की जेल की सजा सुनाई जाती है.
14. क़तर में नागरिको के लिए बिजली, पानी और मेडिकल जैसी सारी सुविधाए बिलकुल फ्री है.
15 क़तर की ज्यादातर आबादी युवा ही है.
16. क़तर में खेती ना के बराबर होती है क्यूंकि यहाँ पर खेती करने लायक जमीन ही नहीं है, इसी वजह से यहाँ पर वेज खाने की कीमत पेट्रोल से कई गुना ज्यादा है जबकि पेट्रोल की कीमत करीब 16 रुपए लिटर है.
What's Your Reaction?